Prime Minister Narendra Modi on Saturday praised the efforts of Indian Air Force and Navy in bringing people stranded in various parts of the world due to the coronavirus pandemic home.“While the Indian Armed Forces are capable of dealing with the enemies, they’re at the forefront to help people during disasters.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ जैसलमेर में अपनी दिवाली मना रहे हैं। लौंगेवाला पोस्ट पर भारतीय जवानों को संबोधित करने के बाद जैसलमेर एयरबेस पहुंचे. कहा कि आज भारत की सेनाएं दुनिया के बड़े-बड़े देशों के साथ साझा अभ्यास कर रही है, आतंक के खिलाफ हम रणनीतिक साझेदारियां कर रहे हैं। भारत की सेनाओं ने दिखाया है कि वह आतंक के ठिकानों पर कभी भी और कहीं भी स्ट्राइक कर सकते हैं।
#PmNarendraModi #Diwali #Jaisalmer #OneindiaHindi